एक्सपोज़ टुडे,लखनऊ।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लखनऊ विमानतल पर धरने पर बैठ गए। उत्तर प्रदेश पुलिस ने छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को विमानतल से बाहर नहीं निकलने दिया। इससे नाराज होकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विमानतल के अंदर ही धरने पर बैठ गए। उन्हें मनाने की कोशिशें हो रही है।
लखीमपुरी खीरी कांड के बाद छत्तीसगढ़ के CM ने रविवार को ही वहां जाने की घोषणा की थी। लेकिन, विपक्ष के नेताओं को जिस तरह रोका गया, उसके बाद वे एक दिन रुक गए। आज जब वे लखनऊ पहुंचे तो उन्हें विमानतल से बाहर नहीं जाने दिया गया। जबकि, भूपेश बघेल लखीमपुर जाने पर अड़े हैं।कुछ कांग्रेस के कुछ नेता भी विमानतल पहुँच गए हैं।