November 30, 2024

केले पर सीएमवी वायरस का अटैक

बुरहानपुर। बुरहानपुर के केला उत्पादक किसान इन दिनों सीएमवी वायरस (कुकुंबर मोजैक वायरस) से परेशान हैं। इस वायरस के कारण किसान अपनी केले की फसल को उखाड़ कर फेंक रहे हैं। वहीँ मामले की जाँच करने के लिए अब तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है। ऐसे में किसान मांग कर रहे है कि उन्हें फसल बीमा के अंतर्गत बीमा दिया जाए नहीं तो आंदोलन किया जाएगा।

दरअसल केले की फसल पर सीएमवी वायरस का अटैक देखा गया है। किसान इससे बचने के लिए महंगे कीटनाशक दवाइयों की स्प्रे कर रहे हैं। बुरहानपुर के किसानों का कहना है कि हमने 14 रुपए प्रति पौधे के हिसाब से जैन टिश्यू कल्चर का पौधा लिया था। हम पिछले 15 सालों से इसी कंपनी के पौधों को बोते आ रहे हैं। इस साल इस पौधे पर सबसे अधिक वायरस अटैक हो रहा है। इससे हमें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। इसके बावजूद अभी तक कोई ना कोई उद्यानिकी अधिकारी जाँच के लिए पहुंचा है और ना ही जैन टिशू कल्चर के अधिकारी।

किसानों की मांग है कि प्रशासन जैन टिशू कल्चर पर उचित कार्रवाई करे और खेतों का सर्वे करके फसल बीमा और क्षति पूर्ति हर्जाना दे। अगर ऐसा नहीं किया गया तो प्रगतिशील किसान संगठन के बैनर तले उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जवाबदेही शासन-प्रशासन की होगी। दूसरी तरफ कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारीयों का कहना है कि इस वायरस के अटैक से पत्तियों पर पीले रेशे दिखाई देते हैं और आखिर में पत्ती सूख जाती है। शुरूआती लक्षण में ही इसका प्रबंध करके फसल को बचाया जा सकता है। वरना बाद में फसल को उखाड़ कर फेंकना पड़ता है।

Written by XT Correspondent