November 23, 2024

रुस्तम जी पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज का कांस्टेबल 2 साल तक नर्स के साथ लिव इन में रहा, फिर बिहार भागा। मिस कॉल से हुई थी दोस्ती।

एक्सपोज़ टुडे।

भंवरकुआं इलाके के एक अस्पताल में काम करने वाली नर्स से शादी का झांसा देकर एरोड्रम स्थित आरएपीटीसी (रुस्तम जी पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज) का कांस्टेबल 2 साल तक लिव इन में रहा, फिर बिहार भाग गया ।
दोनो की मोबाइल पर मिस कॉल से हुई थी दोस्ती। पीड़िता के मुताबिक़ आरएपीटीसी में पदस्थ आरक्षक ने दो साल तक रेप किया। बाद में आरक्षक अपने कपड़े लेकर बिहार भाग गया। पीड़िता ने धोखा होने पर पुलिस की मदद ली। अब मामले में आरक्षक की पुलिस तलाश में जुट गई है।

एरोड्रम TI संजय शुक्ला के मुताबिक बांठिया अस्पताल के पास किराये से रहने वाली एक 25 साल की युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरएपीटीसी में पदस्थ आरक्षक मनीष पांडे के खिलाफ रेप करने ओर शादी की बात कर धोखा देने के मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस अब मामले में आरोपी आरक्षक मनीष की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
जबलपुर में मिस कॉल से हुई दोस्ती, इंदौर बुला लिया
पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई कि युवती मूलत शहडोल की रहने वाली है। जबलपुर में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। यहां उसके मोबाइल पर ढाई साल पहले मिस कॉल आया था। जिसमें आरक्षक मनीष की उससे बात होने लगी। बाद में दोनों में दोस्ती बढ़ी। मनीष ने इंदौर में नौकरी करने की बात करते हुए युवती को यहां बुला लिया।

वाट्सअप पर करता था दूसरी युवती से बात
युवती ने पुलिस को बताया कि मनीष ने उसे बांठिया अस्पताल के पास कमरा दिला दिया ओर उसी के साथ यहां लिव इन में रहने लगा। कुछ दिन पहले युवती को पता चला कि वाट्सअप पर मनीष किसी अन्य युवती से चैटिंग करता है। इसके बाद उसने आपत्ति ली और शादी की बात कही। मनीष ने इसके बाद गांव जाने का कहकर 31 जनवरी 2022 को कपड़े पैक कर बिहार चला गया।

नर्स करती रही संपर्क, आरएपीटीसी में भी गैर हाजिर
नर्स ने बताया कि मनीष आरएपीटीसी से 31 जनवरी के दिन अफसरों से तीन दिन की छुट्‌टी का कहकर गया था। लेकिन अभी तक इंदौर वापस नही आया। युवती ने जब मनीष के मोबाइल पर संपर्क करने किया तो वह भी बंद आया। शनिवार रात पीड़िता थाने पहुंची थी। इसके बाद पुलिस को पूरे मामले की जानकारी देकर केस दर्ज कराया। पुलिस अब मनीष की तलाश कर रही है।

Written by XT Correspondent