विदिशा। गौ तस्करी के एक मामले में पुलिस ने एक ट्रक कंटेनर में कई गायों को क्रूरतापूर्ण तरीके से ले जाते हुए पकड़ा। इसमें गायों का साँस लेना तक दूभर था। बेरहमी से कंटेनर में भरे जाने से थाने लाते तक 15 गायों की मौत हो गई. पुलिस प्रशासन ने आठ नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया है। विधायक ने थाने पहुँचकर इसमें कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
हिंदूवादी संगठन के कुछ कार्यकर्ताओं की सूचना पर विदिशा पुलिस ने सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को एक कंटेनर को पकड़ा। इसमें देखा तो वहाँ मौजूद लोग हैरान रह गए. कंटेनर में गायों को रस्सी बाँधकर बड़ी ही बेरहमी से भरा गया था। रात में ट्रक को थाने लाते समय ही 15 गायों की दम घुटने से मौत हो गई।
मामला विदिशा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। कुछ हिंदूवादी संगठनों को सुचना मिली थी कि अवैध रूप से गायों को कंटेनर में भरकर ले जाया जा रहा है। पुलिस को मामले की जानकारी देकर कार्यकर्ता ट्रक के पास पहुंचे तो तस्करी करने वाले लोगों ने पहले तो उन पर फायरिंग की। बाद में पुलिस को मौके पर देखकर आरोपी भाग खड़े हुए।
पुलिस ने गौ रक्षक राहुल जोशी की शिकायत पर 8 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। पशु क्रूरता अधिनियम के साथ-साथ हत्या के प्रयास की धारा 307 के तहत मामला दर्ज हुआ है। घटना की जानकारी मिलने पर विदिशा विधायक शशांक भार्गव थाने पहुंचे। उन्होंने इस मामले में पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्यवाही करने और आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। वहीं जीवित बची गायों को मुखर्जी नगर स्थित गौशाला में पहुंचाया गया है।