November 22, 2024

क्राईम ब्रांच ने व्हाट्सअप ग्रुप पर अपने मोबाइल से झूठी अफवाह फैलाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।

एक्सपोज़ टुडे। 
क्राईम ब्रांच  ने व्हाट्सअप ग्रुप पर अपने मोबाइल से झूठी अफवाह फैलाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार। आरोपियों द्वारा चुनाव बाधित करने और नामांकन प्रक्रिया को रोकने संबंधी ऑडियो भी ग्रुप में प्रसारित किया गया।
ग्वालियर एडिशनल एसपी क्राइम/ पूर्व राजेश डंडोतिया के निर्देश पर पुलिस की सायबर क्राईम सेल द्वारा सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर सतत् निगाह रखी जा रही है। इसी दौरान पुलिस के संज्ञान में आया कि एक व्हाट्सअप  ग्रुप पर चुनाव नही होने देने संबंधी कुछ मैसेज तथा ग्वालियर के नवीन कलेक्ट्रेट पर चल रही नामांकन प्रक्रिया को रोकने संबंधी एक ऑडियो मैसेज पोस्ट किया गया है। अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) द्वारा क्राईम ब्रांच टीम को उक्त भड़काऊ मैसेज पोस्ट करने वाले व्यक्ति की पहचान कर उसे पकड़ने हेतु लगाया गया।
क्राईम ब्रांच की टीम को उक्त भड़काऊ मैसेज पोस्ट करने वाले व्यक्ति की तस्दीक कर पकड़ने हेतु लगाया गया। दिनांक 18.06.2022 को पुलिस को तकनीकी साक्ष्य के आधार पर ज्ञात हुआ कि जिस मोबाइल नम्बर से उक्त भड़काऊ मैसेज पोस्ट किये गये है उसका धारक ग्राम बागबई थाना भितरवार का रहने वाला है, तस्दीक के दौरान पुलिस टीम को पता चला कि उक्त व्यक्ति वर्तमान में थाना झांसीरोड क्षेत्रान्तर्गत नाका चन्द्रबदनी पर निवास कर रहा है। तलाश के दौरान पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त व्यक्ति गोल पहाड़िया चौराहा पर खड़ा हुआ है, जिस पर क्राईम ब्रांच टीम द्वारा त्वरित कार्यवही करते हुए उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ के दौरान उसके उसके द्वारा अपने मोबाइल से उक्त भड़काऊ मैसेज पोस्ट करना स्वीकार किया। तलाशी के दौरान पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति के पास से ओप्पो कम्पनी का मोबाइल जप्त किया गया जिसमें भड़काऊ मैसेज पोस्ट में दिखाई दे रहे नम्बर की सिम डली हुई पाई गई, जिसे विधिवत् जप्त किया गया। उक्त व्यक्ति के द्वारा जानबूझकर समाज में द्वेष भावना फैलाने व चुनाव प्रक्रिया बाधित करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काऊ मैसेज पोस्ट करने पर थाना क्राईम ब्रांच ग्वालियर में धारा 505(2), 188 भादवि का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है।
Written by XT Correspondent