November 25, 2024

क्राइम ब्रांच ने विशाखापट्नम से एमपी स्मगलिंग करने वाली लेडी गैंग को लाखों रूपए के मादक पदार्थ के साथ पकडा।

एक्सपोज़ टुडे। 
 भोपाल क्राइम ब्रांच ने विशाखापट्नम से एमपी स्मगलिंग करने वाली लेडी गैंग को लाखों रूपए के गाँजा पकडा। नशे की स्मगलिंग करने वाली यह गैंग फेरी लगा कर बर्तन बेचने का दिखावा करते हुए नशे की डिलेवरी करती थी। आधा दर्जन महिलाओं को क्राइम ब्रांच की टीम ने लाखों रूपए के नशे के साथ गिरफ़्तार किया है। एडिसीपी क्राइम शैलेंद्र सिंह चौहान की टीम को सूचना मिली की
सेन्ट्रल लायब्रेरी ग्राऊण्ड के पास मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के आठ लोग जिसमें दो पुरुष एवं छः महिलायें मिलीं जिन सभी संदेहियों को स्टाफ की मदद से घेराबंदी एवं हकमत अमली से पकड़ कर नाम पता पूछने पर एवं विवेचना के दौराने उनके पास से महिलाओं की तलाशी महिला की गरिमा का ध्यान रखते हुये उनकी तलाशी महिला प्रधान आरक्षक क्रमशः 1फुलोबाई कुचबंदिया पनि राजु कुचबंदिया उम्र 50 साल निवासी नगर निगम कालोनी नारियल खेडा थाना गौतम नगर भोपाल के पास से प्लास्टिक की बोरी के अन्दर 4 पैकेट खाकी रंग की टेप से पैक पैकेट जिन्हें खोलने पर प्रत्येक पैकेट में हरे काले रंग का मटमैला नमी एंव गंधयुक्त गांजा जैसा पदार्थ वजन 07.800 किलो रखा मिला इसी प्रकार 2- नीतु कुचबंदिया पनि राजा कुचबंदिया उम्र 32 साल निवासी नगर निगम कालोनी नारियल खेडा थाना गौतम नगर भोपाल के पास से बोरी के अन्दर 9 पैकेट खाकी रंग की टेप से पैक पैकेट वजन ग्राम वजन 17.400 किलो ग्राम, 3- सीमा कुचबंदिया पनि स्व. पवन कुचबंदिया उम्र 35 साल निवासी निवासी नगर निगम कालोनी नारियल खेडा थाना गौतम नगर भोपाल के पास से बोरी के अन्दर 9 पैकेट खाकी रंग की टेप से पैक पैकेट वजन 18.600 किलो ग्राम, 4-रिया कुचबंदिया पत्नि मन्ना कुचबंदिया उम्र 24 साल निवासी प्रेमनगर नारियलखेडा थाना गौतम नगर भोपाल के पास से बोरी के अन्दर 10 पैकेट खाकी रंग की टेप से पैक पैकेट वजन वजन 20.500 किलो ग्राम, 5- कविता कुचबदिंया पत्रि बबलु कुचबंदिया उम्र 34 साल निवासी गणेश नगर नारियल खेडा थाना गौतम नगर भोपाल के पास बोरी के अन्दर 09 पैकेट खाकी रंग की टेप से पैक पैकेट 17.400 किलो ग्राम, 6 – रानी कुचबंदिया पनि मनोज कुचबंदिया उम्र 35 साल निवासी छोला थाने के सामने झुग्गी थाना छोला मंदिर भोपाल के पास से बोरी के अन्दर 9 पैकेट खाकी रंग की टेप से पैक पैकेट वजन वजन 17.200 किलो ग्राम एवं पुरुषों में 7 अभिषेक मेसकर पिता अजबसिंह मेसकर उम्र 21 साल निवासी ग्राम जमुनिया तालाब सिहोर थाना मण्डी जिला सिहोर के पास से मिले 10 खाकी रंग के पैकेट में रखे 19.400 किलो ग्राम, 8- मनीष मारन पिता सुरेश मारन उम्र 20 साल निवासी ग्राम जमुनिया तालाब सिहोर थाना मण्डी जिला सिहोर के पास से मिले 09 खाकी रंग के पैकेट में 17.650 किलो ग्राम को अपने कब्जे में रखते हुए सभी के पास से कुल 135.950 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 14,00,000 रुपये रखा पाया गया जिससे सभी संदेहियों का कृत्य अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से आरोपीगणों के कब्जे से मिले मादक पदार्थ गांजा, को मौके पर विधिवत् जप्त कर समस्त आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया । थाने पर अपराध क्रमांक 101/22 धारा 8,20 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगण से पूछताछ जारी है।
Written by XT Correspondent