November 22, 2024

सिंघार के आरोपों के बाद दिग्विजय ने तोड़ी चुप्पी

भोपाल। कमलनाथ सरकार में वन मंत्री उमंग सिंघार द्वारा ‘ब्लैकमेलर’ बताए जाने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि हर पार्टी में अनुशासन होना चाहिए। ये मामला सोनिया जी और कमलनाथ जी के संज्ञान में है। मैं उन पर छोड़ता हूँ।

इसके अलावा बीजेपी को लेकर दिग्विजय ने कहा कि भाजपा के आईटी सेल के अध्यक्ष ध्रुव सक्सेना देश विरोधी गतिविधियों में गिरफ्तार हो चुके है। बीजेपी से मेरी राजनीतिक लड़ाई है। वहीँ चिदंबरम को लेकर कहा कि उन्हें झूठा फंसाया गया है।

गौरतलब है कि बीते दिनों वन मंत्री उमंग सिंघार ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को ब्लैकमेलर, रेत माफिया, सरकार चलाने वाला, शराब माफिया कहा था।

 

Written by XT Correspondent