एक्सपोज़ टुडे, इंदौर।
ईओडबल्यू(इकॉनॉमिक अफेंस विंग) इंदौर ने ग्रामीण यांत्रिकी विभाग बड़वानी के सब इंजीनियर संतोष आर्य, उनकी पत्नी अर्चना, साले अनूप पचौरी,ड्राइवर शब्बीर खान, बड़वानी के ठेकेदार प्रकाश चंद राठौर एवं सुनार गोवर्धन गुप्ता के ख़िलाफ़ विशेष न्यायालय इंदौर में चालान पेश।
आरोपी सब इंजीनियर संतोष आर्य द्वारा अपने अधिकारों का दुरूपयोग कर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग से संबंधित योजनाओं में लगातार भ्रष्टाचार कर शासन को राजस्व की हानि पहुँचाकर अवैध लाभ अर्चित कर धन कमाने एवं अवैध कमाई से अपनी पत्नी,साले,ड्राइवर, ठेकेदार के नाम पर बेनामी चल/अचल संपत्ति इंदौर व आसपास ज़मीन,मकान एवं वाहन आदि ख़रीदने संबंधित सूत्र सूचना प्राप्त होने पर आरोपी के निवास स्थानों पर तलाशी की कारवाई की जाकर ईओडबल्यू भोपाल में अपराध क्रमांक 21/11 दर्ज किया गया।
महानिदेशक ईओडबल्यू (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) भोपाल अजय शर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मोहम्मद शाहिद अबसार, एसपी ईओडबल्यू इंदौर धनंजय शाह, के मार्गदर्शन में डीएसपी ईओडबल्यू अनिरुद्ध वाधिया दवारा इन्वेस्टीगेशन में आरोपी संतोष आर्य की चैक पीरियड में प्राप्त आय किए गए निवेश एवं धारित चल/अचल संपत्तियों की गणना पर अनुसार आरोपी द्वारा चैक पीरियड में वेतन/भत्तों से प्राप्त आय 2860171 रूपए की तुलना में उसके द्वारा स्वयं एवं परिजनों एवं अन्य के नाम से धारित अंचल/चल संपत्ति तथा किए गए निवेश/व्यय कुल राशि 25594054 रू की होना पायी गई। जो आरोपी द्वारा ज्ञात आय के स्त्रोत से प्राप्त राशि 22733883रू अधिक व्यय करना पाया गया इस प्रकार आय से अधिक संपत्ति की गणना में असमानुपातिकता 794.84 प्रतिशत अधिक है।
आरोपीगण 1. संतोष आर्य पिता स्व अशोक कुमार आर्य, 2. अर्चना पति संतोष आर्य, 3. उषा आर्य पति स्व अशोक कुमार आर्य, 4. राजेंद्र पचौरी पिता गोपालदास नेनीवार, 5. अनूप पचौरी पिता राम स्वरूप पचौरी 6. शब्बीर हुसैन पिता फ़ज़ल हुसैन 7. गोवर्धन पिता पुरषोतम दास गुप्ता 8. प्रकाश चंद्र राठौर पिता जगदीश चंद्र राठौर के विरूद्ध विशेष न्यायाधीश, विशेष न्यायालय क्रमांक 2 इंदौर के न्यायालय में चालान पेश किया गया ।उक्त आरोपियों के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा गिरफ़्तारी वारंट जारी किया गया है।