November 28, 2024

किसानों ने किया जल सत्याग्रह

राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में बनी मोहनपुरा सिंचाई परियोजना के अंतर्गत करीब 40 गांव डूब में आए हैं। लगभग सभी गांव में मुआवजे का वितरण हो चुका हैं। इसके बावजूद जिले की इस परियोजना में कई गांव के लोग अब भी मुआवजे की मांग को लेकर परेशान हैं।

वहीं कुछ लोग अभी भी ऐसे हैं, जो पात्र होने के बावजूद अपने सारे दस्तावेज भले ही विभाग और एसडीएम कार्यालय में जमा करा चुके हैं। लेकिन उनको मुआवजा नहीं मिला है।

ऐसे में ग्रामीण अब आर पार की लड़ाई के मूड में आ गए हैं। लगातार अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर काटने के बावजूद इनकी सुनवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीण बुधवार को मोहनपुरा डैम के ही पानी में जल सत्याग्रह पर उतर आए हैं। सूरजपुरा और मोहनपुरा के दर्जनों महिला, पुरूषों और बच्चों ने मोहनपुरा डैम के पानी में करीब 3 घंटे तक जल सत्याग्रह किया।

जल सत्याग्रह कर रहे किसानों ने बताया कि हम आए दिन जनसुनवाई और एसडीएम कार्यालय के चक्कर लगाते रहते हैं। लेकिन वहां से किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं मिलता। हर बार समझा-बुझाकर जांच के नाम पर वापस भेज दिया जाता है। ऐसे में अब उनके पास आर पार की लड़ाई ही बची है।

यही कारण है कि ग्रामीणों ने महिलाओं और बच्चों के साथ जल सत्याग्रह किया। इस पूरे मामलें की जानकारी लगने के बाद राजगढ़ एसडीएम संदीप अस्थाना, तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान एसडीएम ने ग्रामीणों को ड़ेढ माह का समय देकर जल्द ही जांच कराकर मुआवजे का आश्वासन दिया।

Written by XT Correspondent