September 23, 2024

पति पत्नी और नई पड़ोसन ,अभिनेत्री सारिका दीक्षित के ड्रामे ने बटोरी तालियाँ।

एक्सपोज़ टुडे। 
नए साल की शुरुआत के पहले माह रंगमंच आर्ट ऑफ़ ड्रामा की और से पति पत्नी और नई पड़ोसन ड्रामा खेला गया। रोमांटिक कॉमेडी के इस नाटक में अभिनेत्री सारिका दीक्षित पड़ोसन की भूमिका में थी। हास्य और व्यंग्य से भरपूर इस नाटक को दर्शकों ने खूब सराहा। संदीप दुबे का निर्देशन प्रभावशील रहा।
कहानी पत्नी गरिमा के मायके जाने से शुरू होती है गरिमा अपने साथ नौकर बिटटू को भी ले जाती है। ताश न खेलने, होटल में फ़िज़ूलख़र्ची न करने, सिगरेट ज़्यादा न पीने जैसी तमाम हिदायतों के बाद वो मायके चली जाती है। लेकिन जैसी ही पत्नी मायके जाती है। पति कुछ दिनों के लिए आज़ादी महसूस करता है और इस आज़ादी को भरपूर जीना चाहता है। वह कहता है नई नई शादी हो और पत्नी मायके चली जाए तो घर सूना सूना लगता है। शादी के दो तीन साल बाद पत्नी मायके चली जाए तो घर ख़ाली ख़ाली लगता है, और अगर पत्नी शादी के चार पाँच साल बाद जाए तो घर खुला खुला लगता है।
फिर कहानी में नए किरदार यानि की नई पड़ोसन ( फ़िल्म अभिनेत्री सारिका दीक्षित) की एंट्री होती है वह शक्कर, दूध यहाँ तक की घर में पानी न आने के कारण पति के घर और जीवन में प्रवेश कर जाती है। शुरूआत में नई पड़ोसन का जीवन में आना पति को सुहावना लगता है। पड़ोसन की मदद करने में पति को आनंद आता है। लेकिन कुछ दिन बाद पति इस ख़्याल से घबराने लगता है की मायके गई पत्नी को यह पता लग गया तो क्या होगा ? आख़िर कर पत्नी को पता लग ही जाता है। पति और पड़ोसन के बीच चल रही कहानी में जासूसी भी शुरू हो जाती है। कुल मिलाकर फ़िल्मी पर्दे पर सुर्ख़ियों में रहने वाली अभिनेत्री सारिका पर रंग मंच पर भी दर्शकों ने प्रेम दिखाया।
Written by XT Correspondent