एक्सपोज़ टुडे।
उज्जैन की पूर्व कलेक्टर और छत्तीसगढ़ कैडर की सीनियर आईएएस एम गीता की हालत गंभीर होकर वेंटिलेटर पर होने की ख़बर आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार आईएएस गीता को किडनी से संबंधित बीमारी थी उनका ईलाज भी चल रहा था। इसी बीच शुक्रवार को सुबह अचानक उन्हें चक्कर आए और फिर उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। फ़िलहाल गीता को वेंटिलेटर पर रखा गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा की 1997 बैच की सीनियर आईएएस एम गीता मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ कैडर में चली गई थी।वर्तमान में वे प्रतिनियुक्ति पर भारत सरकार में कृषि विभाग में जॉइंट सेक्रेटरी हैं । आईएएस एसोसिएशन एम गीता के ईलाज में कॉरडिनेशन कर रहा है।
पति मध्यप्रदेश में बेटा साउथ में
गीता के पति मध्यप्रदेश में हैं जबकि इकलौता बेटा साउथ में पढ़ाई कर रहा है। गीता के साथ विभाग के अफ़सर ही है।