एक्सपोज़ टुडे, ग्वालियर ।
नए नवेले भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ यानि ग्वालियर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जनता ने अभूतपूर्व स्वागत किया। हज़ारों की संख्या में लोग कमल नाथ के स्वागत में पहुंचे । पूरे रास्ते फूलों की बारिश की गई। नाथ के इस स्वागत को देख ग्वालियर बीजेपी और सिंधिया ख़ेमे में घबराहट का वातावरण है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ उप चुनाव को लेकर ग्वालियर पहुंचे । सिंधिया का गढ़ माने जाने वाले ग्वालियर में नाथ को लोगों ने प्यार और सम्मान दिया । जबकि पिछले दिनों सिंधिया का यहाँ शो और पाँच दिवसीय सदस्यता अभियान चला जिसमें सिंधिया शिवराज का ख़ासा विरोध हुआ।कई बार सार्वजनिक मंच पर काले झंडे दिखा कर जनता ने वापस जाओ वापस जाओ के नारे भी लगा दिए।
इतना ही नहीं दो दिन पहले सिंधिया ख़ेमे के मंत्री तोमर के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी भी हुई थी । बीजेपी का जहां काले झंडो और वापस जाओ से स्वागत हुआ वहीं कमलनाथ का फूलों से स्वागत किया गया।
नाथ पर बरसे फूल बढ़ाई बीजेपी की चिंता
सिंधिया शिवराज को जिस तरह सार्वजनिक विरोध का सामना करना पड़ रहा है वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का लोग फूलों से स्वागत कर रहे हैं यह देख बीजेपी परेशान हैं क्योंकि सिंधिया के पार्टी में आने से बीजेपी को भी नुक़सान होना तय है।