November 26, 2024

छग में मुख्यमंत्री आवास में तैनात सुरक्षाकर्मी, 14 बीएसएफ जवान सहित 34 लोगों में संक्रमण की पुष्टि

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना के 34 नए मामले सामने आए हैं। इनमें मुख्यमंत्री आवास में तैनात एक सुरक्षाकर्मी और 14 बीएसएफ के जवान भी शामिल है। इस बीच राहत की बात यह रही कि बुधवार को प्रदेश में 74 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

बता दे कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 2419 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 1601 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं जबकि 12 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। प्रदेश में इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 806 है।

बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में तैनात एक और सुरक्षाकर्मी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि यह सुरक्षाकर्मी कुछ दिनों पहले पॉजिटिव पाए गए सुरक्षाकर्मी के सम्पर्क में था।

साथ ही छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में 14 बीएसएफ के जवानों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी बीएसएफ जवान है जो घर से छुट्टी मनाकर आए थे। इनके अलावा रायपुर में छह, जांजगीर-चंपा में पांच, रायगढ़ में तीन, राजनांदगांव व बलौदाबाजार में दो-दो, कोरबा और दुर्ग में एक-एक पॉजिटिव मरीज सामने आया है।

Written by XT Correspondent