November 21, 2024

इंदौर यूनिवर्सिटी ऑफ लाइन परीक्षा के नाम पर छात्रों की जान से खेलने पर आमदा। जबकि ऑन लाइन परीक्षा बेहतर विकल्प।

एक्सपोज़ टुडे।
देश भर में कोरोना की तीसरी लहर फैलने के बाद हर हज़ारों कोरोना पॉज़िटिव पेशेंट सामने आ रहे है। इसके बावजूद देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी हठ धर्मीता कर लाखों छात्रों की जान से खिलवाड़ कर ऑफ लाइन परीक्षाएँ कराने पर आमदा है। यूनिवर्सिटी की इस हरकत से शहर में कोरोना विस्फोट होने की पूरी तरह संभावना है।
भोपाल की राजीव गांधी टेक्निकल यूनिवर्सिटी में ऑन लाइन परीक्षाएँ कराने के निर्देश हो चुके हैं तो इंदौर यूनिवर्सिटी क्यों कोरोना विस्फोट की तैयारी कर रही है ? छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव को भी लिखित ज्ञापन देकर ऑन लाइन परीक्षाएँ कराने की मांग की है।

19 जनवरी से लॉ की परीक्षाएँ है। यह 2 फ़रवरी तक चलेंगी। ऑन लाइन परीक्षा आयोजित कराने से छात्रों का जीवन सुरक्षित रहेगा वहीं यूनिवर्सिटी को भी परीक्षा कार्यक्रम आयोजित करने में कठिनाई नहीं आएगी।

इंदौर एजुकेशन हब है यहाँ पूरे प्रदेश से हज़ारों छात्र पढ़ने आते हैं। कोरोना की तीसरी लहर ओमिक्रोन+डेल्टा वेरिएंट के पेशेंट सामने आने के बाद प्रदेश सरकार भी बचाव की मुद्रा में है। वहीं कई छात्र पलायन कर अपने घर जा चुके है। ऑन लाइन परीक्षाएँ करवाना यूनिवर्सिटी के लिए परीक्षाओं के लिए बेहतरीन विकल्प है।

लॉ के छात्र भी कर चुके हैं ऑन लाइन परीक्षा पहल
लॉ के छात्र भी ऑन लाइन परीक्षा पहल कर चुके है। लेकिन यूनिवर्सिटी प्रबंधन के कान पर जूं भी नहीं रेंग रही है। यूनिवर्सिटी का ऑफ लाइन परीक्षा का निर्णय कोरोना स्प्रेडर साबित हो सकता है।

Written by XT Correspondent