बिलासपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड हैक कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपी नाबालिग है। यह लोग इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड हैक कर उनसे महंगे सामान मंगवाते थे और फिर उन सामानों को सस्ते दामों पर लोगों को बेच देते थे।
मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का है। बिलासपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग ऑनलाइन शॉपिंग साइट से महंगे प्रोडक्ट खरीदकर उन्हें सस्ते दामों पर बेच रहे हैं। इस पर बिलासपुर पुलिस की साइबर टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने डिजीटल सर्वलांस की मदद से तीन आरोपियों को पकड़ा।
आरोपियों से पूछताछ के दौरान सामने आया है कि सभी आरोपी बचपन से ही मोबाइल और कंप्यूटर के जानकार हैं। उन्होंने यू ट्यूब, गूगल, डब्ल्यू थ्री स्कूल जैसी साइट से हैकिंग करने के नए-नए तरीके सीखे थे। इसके बाद वह सोशल मीडिया और हैकिंग की मदद से इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड का नंबर हासिल करते और फिर प्रॉक्सी सर्वर से आईपी एड्रेस बदलकरउससे शॉपिंग साइट से महंगे आइटम खरीदते थे। इसके बाद उन आइटम को बेच देते थे। अब तक आरोपी 60 से 70 मोबाइल मंगवाकर बेच चुके हैं।
यहीं नहीं पकड़े गए आरोपियों ने सोशल मीडिया पर लड़कियों के नाम से फर्जी अकाउंट भी बना रखे है। आरोपी इन अकाउंट की मदद से लोगों से चैट और वीडियो कॉल कर झांसा देते थे। इसके बाद इस कॉल को रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते थे और उनसे पैसे वसूल करते थे।