December 3, 2024

इंदौर में पदस्थ ज्वाइंट कमिश्नर चेतना फ़ौजदार का निधन।

एक्सपोज़ टुडे।

इंदौर सम्भाग की ज्वाइंट कमिश्नर श्रीमती चेतना फौजदार का निधन हो गया है। वे इंदौर कमिश्नर ऑफिस मोती बंगला में पदस्थ थी। वे लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थी । उनके पति संजय भी राज्य प्रशासनिक सेवा में है।जेठ राज कुमार
सर्राफ़ उज्जैन में डीएसपी हैं। उनकी अंतिम यात्रा जजेस एनक्लेव रेजीडेंसी एरिया इंदौर से 26 मई गुरुवार सुबह 10:00 बजे निकलेगी। अंतिम संस्कार नर्मदा उत्तर तट नावघाटखेड़ी पर मध्यान्ह 12:00 बजे किया जावेगा।

Written by XT Correspondent