November 30, 2024

कुपोषित बेटी को कलेक्टर ने गोद लिया, अपनी कार में लेकर इलाज को लिए पंहुची अस्पताल

राजगढ़। राजगढ़ जिले की कलेक्टर ने एक कुपोषित बच्ची को गोद लिया है। कलेक्टर खुद बच्ची के घर पहुंची और उसका स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के लिए अपनी कार में जिला चिकित्सालय लेकर आई।

दरअसल जिले में कुपोषित बच्चों की संख्या में लगातार इजाफ़ा हो रहा है। इस पर अंकुश लगाने के लिए कलेक्टर निधि निवेदिता ने ‘सेम फ्री अभियान’ चलाया है। इस अभियान के तहत जिले में 375 अति कुपोषित बच्चों को प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस, जज और कर्मचारियों के द्वारा गोद लिया जा रहा है।

इस पहल के माध्यम से इन बच्चों को 26 जनवरी तक अति कुपोषण की श्रेणी से मुक्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए कलेक्टर निवेदिता ने खुद धनवास कला में रहने वाली प्रिया तंवर नाम की दो वर्षीय कुपोषित बच्ची को गोद लिया। कलेक्टर निवेदिता दो घंटे तक बच्ची के साथ एक मां की तरह रही।

Written by XT Correspondent