September 23, 2024

SDM की गाड़ी के सामने लेट गए विधायक।

एक्सपोज़ टुडे,छिन्दवाड़ा।

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में विधायक एसडीएम की गाड़ी के आगे ही लेट गए.दरअसल विधायक विजय चौरे की एसडीएम को ज्ञापन सौंपने को लेकर तकरार हो गई. इसके बाद विधायक एसडीएम की गाड़ी के आगे लेट गए और उनके समर्थक एसडीएम के विरोध में नारेबाजी करने लगे. बाद में एसडीएम कार से उतरकर बाहर आए और विधायक की बात सुनी, तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ.

15वें वित्त आयोग को लेकर जनपद पंचायत के सीईओ की ओर से कई अनियमितताएं की गईं हैं. इसी के खिलाफ विधायक विजय चौरे और उनके समर्थक प्रदर्शन कर रहे थे और एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के लिए उन्हें प्रदर्शन स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे।

लेकिन एसडीएम श्रेयांस कूमट अपनी गाड़ी में सवार होकर सीधे निकलने लगे और कांग्रेस विधायक से गाड़ी के पास ही ज्ञापन देने की बात कहने लगे. इस पर विधायक विजय चौरे नाराज हो गए और वो एसडीएम की गाड़ी के आगे जमीन पर लेट गए।विधायक के साथ ही उनके कई समर्थक भी जमीन पर लेट गए और एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मामले को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन जब स्थिति नहीं सुधरी तो एसडीएम गाड़ी से उतरकर विधायक के पास पहुंचे और उन्हें निराकरण करने का आश्वासन दिया. तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ.

Written by XT Correspondent