रायपुर। बस्तर के रास्ते गुरुवार को छत्तीसगढ़ में मानसून का आगमन हो गया है। इस कारण बस्तर सहित प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है। अकेले जगदलपुर में ही 80 मिली से अधिक बारिश दर्ज की गई हैं। मानसून के कारण प्रदेश का मौसम भी सुहावना हो गया है। लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है।
वहीं आज भी छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान जाहिर किया गया है। एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने की भी संभावना जताई गई है।
बता दे कि पिछले साल के मुकाबले इस बार 10 दिन पहले छत्तीसगढ़ में मानसून पहुंचा हैं। पिछली बार 22 जून को मानसून छत्तीसगढ़ में पहुंचा था, लेकिन इस बार 12 जून को ही पहुँच गया है। वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि 14 जून तक पूरे छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय हो जाएगा।