November 22, 2024

यूपी में रोका एमपी के सीएम का हैलीकाप्टर।15 मिनट हवा में रहा।

एक्सपोज़ टुडे, भोपाल।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हैलीकाप्टर यूपी के बबीना में रोक दिया गया । इस कारण हैलीकाप्टर क़रीब 15 मिनट हवा में ही खड़ा रहा । हैलीकाप्टर रोकने का कारण पता लगाने के लिए मुख्यमंत्री चौहान ने अफ़सरों को निर्देश दिया । इसके बाद हैलीकाप्टर रोकने का कारण उत्तर प्रदेश के कैंट एरिया से क्लिरियंस न मिलना बताया गया है।

इस घटना पर सीएम ने नाराज़गी जताई है। दरअसल उप चुनाव की आचार संहिता के चलते बीजेपी ने किराए का हैलीकाप्टर लेकर सीएम को दिया ।
मुख्यमंत्री को टीकमगढ़ के पृथ्वीपुर और सतना के रैगांव के चुनाव प्रचार में जाना था। इसके लिए उन्होंने भोपाल के स्टेट हैंगर से खुजराहो के लिए हैलीकाप्टर से उड़ान भरी ।

लेकिन जैसे ही उनका हैलीकाप्टर उत्तर प्रदेश के बबीना कैंट एरिया में पहुंचा एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल (एटीसी)
ने अनुमति नहीं होने के कारण हैलीकाप्टर वहीं रोकने के निर्देश दिए। इसके बाद एटीसी अफ़सरों ने जाँच की इस प्रक्रिया में 15 मिनट लग गए ।

जब तक सीएम का हैलीकाप्टर हवा में ही रहा। सीएम ने इस घटना पर नाराज़गी जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं वहीं हैलीकाप्टर किराए से देने वाली कंपनी की दलील है की टेक ऑफ से लेकर लैंडिंग तक की पूरी कारवाई ऑन पेपर पहले ही की जाती है।

वहीं प्रदेश सरकार के विमानन विभाग का कहना है की हैलीकाप्टर निजी कंपनी का है इसलिए प्रदेश सरकार का इससे कोई लेना देना नहीं है।

Written by XT Correspondent