भोपाल। शिवसेना और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच हुए विवाद को लेकर महाराष्ट्र के बाद अब मध्यप्रदेश की सियासत भी तेज हो गई है। करणी सेना के बाद अब मध्यप्रदेश के भाजपा नेता भी खुलकर कंगना रनौत के समर्थन में उतर आए हैं। भाजपा की दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती व भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कंगना रानौत का समर्थन किया है।
उमा भारती ने कंगना के खिलाफ हुई कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा है कि उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार, शिवसेना और बीएमसी की गरिमा को गिराने का काम किया है। बीएमसी की कार्रवाई राजनैतिक इशारे पर की गई कार्रवाई है। ऐसी कार्रवाई से सत्ता का सम्मान गिरता है।
वहीं प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कंगना रनौत का समर्थन जरूर किया, लेकिन शिवसेना का बचाव करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है। प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के कारण कंगना के खिलाफ कार्रवाई हुई है, क्योंकि महाराष्ट्र सरकार का गृह विभाग कांग्रेस के पास है।
गौरतलब है कि कंगना रनौत और शिवसेना नेताओं के बीच हुई बयानबाजी के बीच बीएमसी ने कंगना रानौत के ऑफिस का अवैध हिस्सा गिरा दिया। जिसके बाद कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे की आलोचना करते हुए कहा था कि, ‘आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा।’