September 23, 2024

एमपी के गांजा तस्करों ने छत्तीसगढ़ के ज़शपुर में 15 लोगों को गाड़ी से कुचल दिया।

एक्सपोज़ टुडे, छत्तीसगढ़।

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे लोगों पर तेज रफ्तार कार चढ़ा दी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि कई घायल हैं. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव है. गुस्साए लोगों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी है. गाड़ी चला रहे व्यक्ति को भी जमकर पीटा है.

इस घटना में जान गंवाने वाले युवक का नाम गौरव अग्रवाल है. लोगों का कहना है कि कुचलने वाली गाड़ी में गांजा भरा हुआ था. वहीं पुलिस कह रही है कि ये जांच का विषय है. मीडिया  रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा करीब दोपहर डेढ़ बजे के आस-पास हुआ. उस वक्त पत्थलगांव में 7 दुर्गा पंडालों की मूर्ति को विसर्जन करने के लिए लोग नदी में ले जा रहे थे. अचानक आई तेज रफ्तार कार ने विसर्जन के लिए रही भीड़ को रौंद दिया. इसके बाद कार सवार मौके से भाग निकला. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. आस-पास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

जशपुर के एसपी विजय अग्रवाल ने घटना में एक की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में 15 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें से दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर जेम्स मिंज ने बताया कि अस्पताल में एक शव को लाया गया था, जबकि अन्य घायल थे. घायलों में से दो को अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया. एक्स-रे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है

जशपुर एसपी की ओर से बताया गया कि तेज रफ्तार कार से लोगों को कुचलने की घटना के दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों बबलू विश्वकर्मा और शिशुपाल साहू मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. छत्तीसगढ़ से गुजर रहे थे. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
सरगुजा रेंज अजय यादव ने बताया कि इस घटना में पत्थलगांव थाने के एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. पकड़े गए आरोपियों पर culpable homicide की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.
बताया जा रहा है कि पकड़े गए दोनों आरोपी गांजा तस्कर हैं. दोनों लंबे समय से गांजे की तस्करी में लिप्त थे. उड़ीसा से मध्यप्रदेश गांजा की तस्करी करने जा रहे थे. छतीसगढ़ क्रॉस कर रहे थे.

Written by XT Correspondent