November 28, 2024

मुस्लिम परिवारों ने भी ग्रामीणों के साथ गोद ली गायें

राजगढ़। देशभर में गायों पर जहाँ तमाम तरह की बातें और आरोप लगाए जाते हैं वहीं मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में ब्यावरा तहसील के गिंदौरहाट इलाके में इन दिनों घर-घर में गायों को पालने की मुहिम जैसी चल पड़ी है।गौ-सरंक्षण के लिए ग्रामीणों ने अच्छे कदम उठाए हैं।इस मुहिम में अब मुस्लिम परिवार भी शामिल हो चुके हैं।

क्षेत्र के कुछ गांवों में झुंडों में रहने वाली गायों के संरक्षण का जिम्मा लिया तो कुछ गांव वालों ने खुद ही स्वप्रेरणा से गाय पालना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में पास के गाँव बरखेड़ा में मुस्लिम समाज के खेती-बाड़ी करने वाले परिवारों ने अपने आँगन में अन्य ग्रामीणों के सहयोग से गाय बांधना शुरू किया है।

गांव के सरपंच ने ग्रामीणों से आग्रह किया है कि अन्य लोग भी गौ संरक्षण के लिए आगे आएं जिससे उन्हें गायों को सहारा भी मिले और खेतों में होने वाले नुकसान से भी बचा जा सके।

बरखेड़ा के अलावा अन्य गांवों के लोग भी इसे अपनाने का मन बना रहे हैं। गांव के प्रेम पुष्पद, रमेश यादव, बिहालीलाल यादव, बद्री मेहर सहित अन्य ने यह पहल शुरू की है।

इसके पीछे ग्रामीणों की मंशा है कि जिलेभर में सड़कों और खेतों में खुले तौर पर भटकने वाली गांयों सहित अन्य मवेशियों का खतरा रहता है। इस कारण गांवों में विवाद की स्थिति भी बनती है। इन्हीं तमाम समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने बीच का रास्ता निकाला है जिसमें लोग न सिर्फ गांयों को बांध रहे हैं बल्कि उनके संरक्षण का पूरा जिम्मा भी ले रहे हैं।

ग्रामीण करामत खान बताते हैं कि हम सबका जिम्मा है, खेतों में और आम रास्तों पर भटकने वाले गौ वंश के संरक्षण की जिम्मेदारी लें। इसके लिए सभी को आगे आना चाहिए। हम गौ माता की सेवा करेंगे।

किसान बापूलाल यादव बताते हैं हमने सभी से आग्रह किया है कि इधर-उधर भटकने वाली गायों के संरक्षण के लिए आगे आएं। इससे ग्रामीणों ने भी रुचि दिखाई है और आगे आने लगेे हैं।

Written by XT Correspondent