December 3, 2024

विकास की मांग करने पर नक्सलियों ने 25 ग्रामीणों को बेरहमी से पीटा

बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों ने 25 ग्रामीणों की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ग्रामीणों का कसूर सिर्फ इतना था कि वह अपने लिए बेहतर सुविधाओं की मांग कर रहे थे। घटना 2-3 दिन पहले की बताई जा रही है, लेकिन मामला अब सामने आया है।

दरअसल कुछ दिनों पहले बस्तर जिले के कटेकल्याण क्षेत्र के परचेली गाँव में कलेक्टर और एसपी आए थे। उनसे ग्रामीणों ने खुलकर बात की और गाँव के विकास की मांग की। इससे नक्सली गुस्सा हो गए और 25 ग्रामीणों की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिनमें महिलाएं भी शामिल है। इनमें से 18 घायलों को पुलिस की मदद से कटेकल्याण अस्पताल जबकि गंभीर 7 ग्रामीण जिला अस्पताल पहुँचाया गया।

बता दे कि नक्सलियों की पिटाई से ग्रामीण इतना डर गए कि वह पुलिस थाने भी नहीं पहुंचे। 2 दिन बाद पुलिस को जब मामले की जानकारी लगी तो पुलिस की टीम गाँव में पहुंची। यहां पुलिस को 25 ग्रामीण घायल मिले। इसके बाद थाना प्रभारी ने एसपी को मामले की जानकारी दी और घायलों को अस्पताल पहुँचाया। वहीं ग्रामीणों में अभी भी घटना को लेकर इतना भय है कि वह पुलिस को कुछ भी नहीं बता रहे हैं।

Written by XT Correspondent