November 29, 2024

लाल सलाम का नया ऐलान, लगाए गए बैनर पोस्टर

बालाघाट। नक्सलियों ने बैनर और पोस्टर लगाकर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया है। उन्होंने 18 सितंबर को महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में काम बंद करने का आव्हान करते हुए पुलिस मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों की मौत पर आक्रोश व्यक्त किया है। साथ ही नक्सलियों ने तीनों राज्यों में नए दलम के विस्तार का भी ऐलान किया है।

नक्सलियों ने बालाघाट जिले के लांजी मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पौनी में बाड़ी में यह पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर में नक्सलियों ने पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मारे गये ईनामी नक्सली मंगेश, नंदे और जमूना की मौत पर आक्रोश व्यक्त किया है।

लांजी के एसडीओपी नितेश भार्गव का कहना है की तीनों ही राज्यों में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही चल रही है। बालाघाट पुलिस के द्वारा भी कुछ माह पूर्व अच्छी कार्यवाही करते हुये 2 ईनामी नक्सली को मार गिराया था। जिसके विरोध स्वरूप नक्सलियों के द्वारा इस तरह के पोस्टर लगाये जाते है। इसमें कोई घबराने वाली बात नहीं है।

Written by XT Correspondent