November 25, 2024

छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, एक्टिव मामलों की संख्या हुई 565

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में तेजी से हो रहे इजाफे ने शासन की चिंता बढ़ा दी है। गुरुवार शाम को छत्तीसगढ़ में कोरोना के 93 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इससे प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 773 और एक्टिव मामलों की संख्या 565 हो गई है। इनमें से 206 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं जबकि 02 लोगो की कोरोना से मौत हो गई है।

गुरुवार को सामने आए नए मामलों में महासमुंद से 19, जशपुर से 19, बिलासपुर से 17, जांजगीर से 09, रायपुर से 06, राजनांदगांव से 06, रायगढ़ से 05, कवर्धा से 04, बलौदाबाजार से 03, गरियाबंद से 03, सूरजपुर से 02 नए मरीज शामिल हैं।

इस बीच राहत की बात यह रही कि गुरुवार को 17 मरीज ठीक होने के अपने घर लौट गए। स्वस्थ होने वाले मरीजों में रायगढ़ से 04, जशपुर से 01, बलरामपुर से 05, कोरिया से 02, सरगुजा से 02 और बिलासपुर से 03 मरीज शामिल हैं।

Written by XT Correspondent