एक्सपोज़ टुडे, इंदौर।
एनवीडीए के कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए इंदौर ईओडबल्यू की टीम ने रंगेहाथों पकड़ा।
भँवर लाल पिता टंटया जी रावल ने एसपी ईओडबल्यू को लिखित शिकायत कर कहा था की मैं एनवीडीए से 30 जुलाई 2021 को रिटायर हो गया था।रिटायर होने के बाद मिलने वाली जीपीएफ़,बीमा और अन्य राशि नहीं मिल रही थी, इसके लिए कार्यालय अधीक्षण यंत्री नर्मदा विकास मंडल 1 सनावद (एनवीडीए) खंडवा के कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 ज़ालिम सिंह भेसारे स्थापना शाखा प्रभारी द्वारा पैसा निकालने की एवज़ में 15हजार रूपए की मांग की जा रही थी। कई बार ऑफिस जाकर रूके पैसों को जारी करने की माँग की गई लेकिन हर बार स्थापना प्रभारी ज़ालिम सिंह भेसारे द्वारा टाल मटोल कर रिश्वत के पैसों की माँग की गई। शिकायत पर एसपी ईओडबल्यू धनजंय शाह ने डीएसपी अजय जैन के नेतृत्व में एक टीम बनाई टीम में टीआई विनोद सोनी, के सी पाटीदार ने ट्रेप की कारवाई करते हुए ज़ालिम सिंह भेसारे स्थापना शाखा प्रभारी को रंगे हाथों धर दबोचा।