मुरैना, एक्सपोज़ टुडे। मुरैना में शिवराज सिंधिया के स्वागत में काले झंडे दिखाते हुए नारे लगे शिवराज सिंधिया वापस जाओ वापस जाओ। पुलिस मौक़े पर पहुँची और प्रदर्शन कर रहे लोगों को हिरासत में लिया। इस तरह बीजेपी के विरोध को देखते हुए उपचुनाव में क्या परिणाम होंगे समझा जा सकता है।
मुरैना में इस तरह के विरोध का अंदेशा न तो बीजेपी को था न सिंधिया को। दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर चंबल संभाग के चार दिन के दौरे पर हैं। कांग्रेस छोड़ बीजेपी में गए सिंधिया को कांग्रेसी ग़द्दार बता रहे हैं तो बीजेपी वाले मन से उन्हें स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। सिंधिया और बीजेपी को उपचुनाव में इस तरह के विरोध से ख़ासा नुक़सान हो सकता है।