नीमच। राजस्थान के महासमंद में शुक्रवार को हुए दर्दनाक सडक हादसे में एक ही परिवार के 9 सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में नीमच के अग्रवाल परिवार का चिराग भी बुझ गया। परिवार घूमने गया था और लौट रहा था। हादसा उस वक्त हुआ जब राजसमंद जिले के देसूरी-पाली हाइवे पर चढाई चढते केमिकल से भरे एक टैंकर को ओवर टेक किया जा रहा था। टैंकर चालक ने आगे पुलिया होने की वजह से अचानक ब्रेक लगाए जिससे टैंकर चट्टान से टकरा गया और वैन पर ही पलट गया।
टैकर के भीतर खतरनाक केमिकल भरा हुआ था। हादसा इतना गंभीर था कि वैन में सवार दो बच्चों समेत 9 लोग केमिकल में इतने बूरे झुलस गए कि शव भी ठीक से पहचाने नहीं जा सके। वैन सवार लोग भीलवाडा के शाहपुरा के रहने वाले थे। सभी लोग घुमने गए थे औऱ लौट रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि क्रेन के जरिए टैंकर को सडक से हटाकर वैन में फंसे शवों को बाहर निकाला गया।
इस हादसे में नीमच के अग्रवाल परिवार का बेटा जयंत अग्रवाल की भी मौत हो गई। जयंत अपनी मौसी के परिवार के साथ घुमने गया था। जंयत परिवार का इकलौता बेटा था। इस खबर के बाद नीमच में मातम छा गया।