November 29, 2024

इंदौर में लॉक डाउन खुलते ही सड़कों पर निकले लोग, ट्रैफिक की उड़ी धज्जियां

इंदौर। इंदौर में कोरोना वायरस के साढ़े तीन हजार से भी अधिक मामले सामने आ चुके हैं। बावजूद इसके लॉकडाउन खुलते ही बड़ी संख्या लोग सड़कों पर निकलने लगे हैं। सडकों पर बड़ी संख्या में वाहन नजर आ रहे हैं। हर जगह ट्रैफिक की धज्जियां उड़ रही है। कई जगहों पर जाम की स्थिति भी निर्मित हो रही हैं। इंदौर शहर के पाटनीपुरा इलाके में भी जाम के कारण वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई।

गौरतलब है कि इंदौर में अब तक कोरोना के 3597 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 141 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी हैं। लॉकडाउन के चौथे चरण के समाप्त होने के बाद शहर के लोगों को कई छुट दी गई हैं। हालांकि जिला प्रशासन ने लोगों से कहा है कि सिर्फ जरुरी काम होने पर ही घर से निकले और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखे।

Written by XT Correspondent