December 3, 2024

मध्य प्रदेश की प्रायवेट यूनिवर्सिटी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बना रही है पहचान। एडिशनल चीफ़ सेक्रेटरी के साथ हुई कुलाधिपतिओं की बैठक।

एक्सपोज़ टुडे। 
निजी विश्वविद्यालय संघ के आग्रह पर अपर मुख्य सचिव शैलेंद्र सिंह ने निजी विश्वविद्यालय के कुलाधिपतियों की बैठक बुलाई । इस बैठक में निजी विश्वविद्यालयों द्वारा किए जा रहे  प्लेसमेंट स्वरोजगार तथा अंतरराष्ट्रीय अनुबंधों के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के सचिव श्री केपी साहू जी ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि मध्य प्रदेश में वर्तमान में 47 निजी विश्वविद्यालय कार्य कर रहे हैं पिछले 10 वर्षों में इन सभी निजी विश्वविद्यालयों में 709 पीएचडी अवार्ड की गई जोकि यूजीसी के संपूर्ण नियमों का पालन करते हुए दी गई थी केपी साहू जी ने बताया कि मध्य प्रदेश के जीआर को बढ़ाने में निजी विश्वविद्यालयों का महत्वपूर्ण योगदान है शिक्षा के क्षेत्र में मध्यप्रदेश के निजी विश्वविद्यालयों में रोजगार के नए अवसरों को प्रदान किया है साथी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कई निजी विश्वविद्यालय बहुत अच्छी पहचान बना रहे हैं मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालयों में नैक मूल्यांकन का कार्य भी निरंतर किया जा रहा है जिसमें जेपी विश्वविद्यालय को ए ग्रेड प्राप्त भी हो चुकी है
 माननीय अपर मुख्य सचिव शैलेंद्र सिंह ने उत्कृष्ट शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए जिन्हें सभी निजी विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपतियो द्वारा पूर्ण रूप से पालन करने का आश्वासन दिया गया साथ ही मध्य प्रदेश के जीआर में अनुसूचित जाति जनजाति व आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को विशेष प्रवेश देने के बारे में भी विचार किया गया माननीय अपर मुख्य सचिव शैलेंद्र सिंह ने बताया कि प्रत्येक निजी विश्वविद्यालय को अब 5 ग्राम गांव को गोद लेना होगा 5 वर्ष में इनका शिक्षा स्वास्थ्य व अन्य रूपों में विकास कर उसकी विस्तृत रिपोर्ट निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग को जमा करनी होगी साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि निजी विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत सभी छात्रों के लिए एक केंद्रीकृत प्लेसमेंट सेल बनाया जाए जिससे कि अधिक से अधिक छात्रों को अच्छे स्थानों पर नौकरी दिलवाई जा सके
 इस बैठक में संघ के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने निजी विश्वविद्यालय की सभी समस्याओं से शैलेंद्र सिंह को अवगत कराया उन्होंने विभिन्न समस्याओं को दूर करने के लिए  एक्ट में आवश्यक संशोधन कराए जाने की बात भी कही। इस बैठक में मध्य प्रदेश के अधिकांश विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति, कुलपति व अन्य अधिकारी गण शामिल हुए अशासकीय विश्वविद्यालय संघ के आग्रह पर आयोजित इस बैठक में संघ के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल जी, संरक्षक जय नारायण चौकसे कार्यकारी अध्यक्ष अनंत सोनी एवं अनुपम चौकसे, उपाध्यक्ष बीएस यादव जी , सचिव डाँ अजीत सिंह पटेल ,संयुक्त सचिव गौरव तिवारी ने बारी बारी से निजी विश्वविद्यालय की सभी समस्याओं से माननीय शैलेंद्र सिंह को अवगत कराया।
संघ द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस बैठक में एमिटी, राय सोनी , महाकौशल, रेनेसा, अवंतिका, श्री कृष्णा, एलएनसीटी, एकेएस, आईईएस,एकलव्य, आईटीएम आदि  विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति, कुलपति, समन्वय अधिकारी डीपी सिंह जी, ए के पाठक जी उपस्थित रहे। संघ के संरक्षक श्री जय नारायण चौकसे जी ने भी प्रभावी ढंग से अपने विचार व्यक्त किए। संघ के समन्वयक श्री आशीष दत्ता एवं डॉ राजीव शर्मा का बैठक आयोजन में विशेष सहयोग रहा।
Written by XT Correspondent