November 24, 2024

काले झंडों से मंत्री डंग का स्वागत, जनता बोली वापस जाओ

एक्सपोज़ टुडे, मन्दसौर। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सुवासरा – सीतामऊ विधानसभा उपचुनाव भाजपा प्रत्याशी हरदीपसिंह डंग के विरोध की आवाज़ें तेज होती जारही है। भाजपा के अंदरखाने खलबली बढ़ने लगी है।

उपचुनावों की घोषणा नहीं हुई पर नये भाजपा में शामिल होकर मंत्री बने हरदीपसिंह डंग प्रदेश के मंत्री न होकर सिर्फ अपने विधानसभा क्षेत्र के ही मंत्री बने हुए हैं। रोजाना दर्जनों गांवों में जनसंपर्क कर रहे है।

सोमवार को भी मंत्री जी क्षेत्र के 13 गांवों में भ्रमण पर गए। निर्धारित समय से विलम्ब से ग्राम बापच्या पहुंचे। अंधेरे में बड़े जमावड़े के बीच उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों और युवाओं ने मंत्री के शासकीय वाहन टाटा सफ़ारी MP 02 – AD 0514 में बैठे हरदीपसिंह डंग के खिलाफ नारेबाजी की। वापस जाओ के साथ जय कमलनाथ – जय कमलनाथ के नारे लगाये। एक युवा ने तो मंत्री से सवाल किया कि हमारे वोट का अपमान किया। फिर क्या गारंटी की अब पार्टी नहीं बदलोगे ?

सार्वजनिक विरोध बीजेपी के लिए गंभीर

पुलिस बन्दोबस्त भी मौजूद था और मंत्री विरोध भरे नारों के बीच ग्राम बापच्या ने निकल लिये।  विरोध के मामले बढ़ रहे हैं। पहले शामगढ, रतनपुरा, सीतामऊ क्षेत्र के अन्य गांवों में खिलाफ नारेबाजी हुई, काले झंडे बताये गए। आज तो लोगों ने सामने आकर नारेबाजी कर चेतावनी दे डाली। इन सब दृश्यों ने भाजपा खेमे में चिंता बढ़ा दी है। उप चुनाव में यह सीट भाजपा के हाथों से खिसकती नज़र आ रही है।

Written by XT Correspondent