एक्सपोज़ टुडे।
“पहचाना मुझे” ,”मेरी आवाज से पहचानो जीजाजी बोल रहा हूं”* मुझे अपने मित्र से पैसे लेना है और मेरे अकाउंट में पैसे नही आ रहे है तो आपके अकाउंट में पैसे डलवा देता हूं और बाद में आपसे पैसे ले लूंगा, यह कॉल आया इंदौर निवासी महिला नमिता के पति को। जीजा जी समझ कर उन्होंने विश्वास करके बात की तो ठग ने झूठ बोला की पति घर पर नहीं होने से पत्नी को कॉल करके कहा की ठग(जीजाजी) पेमेंट भेज रहें है पेमेंट लेने में उनकी करने में उनकी मदद करदो, ठग (जीजा) द्वारा क्रेडिटाकार्ड के मध्यम से पेमेंट भेजने का झूठ बोलकर ठग ने phone–pay वॉलेट अकाउंट से पेमेंट प्रोसेस करवाते हुए 25,000/– रुपए ट्रांसफर करवाकर ऑनलाइन ठगी की। पीड़ित ने इसकी शिकायत क्राइम ब्रांच को की।
क्राइम ब्रांच टीम ने संबंधित वॉलेट कंपनी से संपर्क कर पीड़िता के 25,000/– रुपए सकुशल वापस कराए गए।
इंदौर पुलिस क्राइम ब्रांच ने इस तरह के 5 ऑनलाइन ठगी के मामलों में त्वरित कार्यवाही कर,05 आवेदकों के 3 लाख 83हज़ार 132 रूपये वापस दिलवाए। किसी भी अनजान नंबर से आए फ़ोन पर ऑन लाइन पैसा लेने देने से बचें नहीं तो हो सकते हैं ठगी का शिकार।
केस नंबर 2
अरे भाई हॉस्पिटल में इमर्जेंसी है पैसा डाल दो
आयुष निवासी इंदौर से ठग व्यक्ति के द्वारा कॉल कर स्वयं को परिचित रिश्तेदार बताते हुए झूठे विश्वास में लेकर हॉस्पिटल इमरजेंसी के नाम से आवेदक के phone–pay वॉलेट अकाउंट से पेमेंट प्रोसेस करवाकर 90,000/– रुपए ट्रांसफर कर ऑनलाइन ठगी की गई थी। जिस पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा संबंधित वॉलेट कंपनी से संपर्क कर आवेदक के 90,000/– रुपए सकुशल वापस कराए गए।
केस 3
*”पहचाना मुझे” “मेरी आवाज से पहचानो तुम्हारा मित्र बोल रहा हूं”
जितेंद्र निवासी इंदौर को अनजान ठग द्वारा कॉल पर कहा कि* *”पहचाना मुझे”* ,*”मेरी आवाज से पहचानो तुम्हारा मित्र बोल रहा हूं” । जितेंद्र ने अपने परिचिति मित्र का नाम बोला, जिसका फायदा उठाकर ठग द्वारा वही मित्र बनकर पेमेंट भेजने का झूठ बोलकर ठग द्वारा आवेदक के phone–pay वॉलेट अकाउंट से पेमेंट प्रोसेस करवाते हुए 73,000/– रुपए ट्रांसफर करवाकर ऑनलाइन ठगी की गई थी, जिसपर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा संबंधित phone pay वॉलेट कंपनी से संपर्क कर आवेदक के 73,000/– रुपए सकुशल वापस कराए गए।
केस 4
*”पहचाना मुझे”* ,*”मेरी आवाज से पहचानो मैं रिश्ते में भाई बोल रहा हूं “*
राजेश निवासी इंदौर को अनजान ठग द्वारा कॉल पर कहा कि पहचाना मुझे”* ,*”मेरी आवाज से पहचानो मैं रिश्ते में भाई बोल रहा हूं तो के द्वारा अपना रिश्ते में भाई का नाम बोला, जिसका फायदा उठाकर ठग द्वारा उक्त भाई बताकर पेमेंट भेजने का झूठ बोलकर ठग द्वारा आवेदक के phone–pay वॉलेट अकाउंट से पेमेंट प्रोसेस करवाते हुए 96,132/– रुपए ट्रांसफर करवाकर ऑनलाइन ठगी की गई थी। जिस पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा संबंधित phone pay वॉलेट कंपनी से संपर्क कर आवेदक के 96,132/– रुपए सकुशल वापस कराए गए।