November 24, 2024

कलेक्टर के फ़ेसबुक एकाउंट को हैक कर पैसों की वसूली।

एक्सपोज़ टुडे।

साइबर क्राइम करने वाले किसी अज्ञात व्यक्ति ने श्योपुर कलेक्टर शिवम वर्मा की फेसबुक आइडी हैक कर ली। कलेक्टर को जब तक पता चलता हैकर ने तमाम लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उनसे मदद के नाम से पैसे भी मांगना शुरू कर दिए। कलेक्टर शिवम वर्मा ने इस बारे में पता चलने के बाद फेसबुक पर पोस्ट डालकर अपने फ्रेंड्स से पैसे नहीं देने के लिए कहा है।
कलेक्टर शिवम वर्मा की फेसबुक आइडी से हेकर उनके फ्रेंड्स को मैसेंजर पर मैसेज भेज रहे थे। कलेक्टर की आइडी हैक कर फ्रेंड्स काे मैसेज किए गए कि मुझे आपकी हेल्प चाहिए। मेरी मौसी का लड़का दिल्ली अपोलो हास्पिटल में एडमिट है। उसके आपरेशन के लिए 15000 की मदद चाहिए। जब फ्रेंड ने कहा कि मेरे अकाउंट में तो सिर्फ 5000 हैं, तो हैकर ने कहा कि चलेंगे, कोई बात नहीं, आप मुझे अब पैसे डाल दो। जब इस बारे में कलेक्टर शिवम वर्मा को पता चला तो उन्होंने उनकी आइडी से फ्रेंडस से मांगे गए पैसों का स्क्रीनशाट लेकर और एक मैसेज लिखकर फेसबुक पर पाेस्ट किया है। जिसमें बताया है कि किसी ने मेरी फेसबुक आइडी हैक कर ली है, मेरे नाम से फेसबुक आइडी बनाकर मेरे फ्रेंड्स को रिक्वेस्ट भेजी जा रही है, अतः आपसे अनुरोध है कि मेरे नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार ना करें और न ही किसी को पैसे दें। इसके पहले भी इसी प्रकार से फर्जी फेसबुक आइडी तैयार करके लोगों से पैसे मांगने की घटनाएं हो चुकी हैं। हालांकि पुलिस अब तक इस मामले में हैकर को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

Written by XT Correspondent