April 26, 2025

व्हाट्सएप पर लगाई मदद की गुहार, रेस्क्यू कर बचाया

सिवनी। जिले में लगातार हो रही बारिश से नदी, नालों एवं तालाबों में पानी का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। सिवनी के छपारा तहसील के ग्राम भीमगढ में स्थित संजय सरोवर बांध से पानी छोड़े जाने के कारण ग्वारी ग्राम में एक परिवार फंस गया। जिन्हें रेस्क्यू कर बचाया गया।

दरअसल जबलपुर से श्री रमाकांत ताम्रकार की द्वारा व्हाट्सएप पर सूचना दी गई कि केवलारी तहसील के ग्राम ग्वारी में वल्लभ यमुनेश्वरी परिवार चारों ओर पानी से घिरा हुआ है। घर की एक मंजिल पानी में डूब गई है। सभी लोग दूसरी मंजिल पर पर हैं।

सुचना मिलने पर राहत और बचाव दल वहां पहुंचा। स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ एवं होमगार्ड्स के जवानों ने परिवार को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला।

Written by XT Correspondent