रतलाम। रतलाम में स्कूली छात्रा से हुए गैंगरेप के बाद लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है। घटना के विरोध में आज शहर के सारे स्कूल-कॉलेज बंद है। इसके विरोध में शहर के लोग सड़कों पर उतरे और आरोपियों को फांसी देने की मांग की। आक्रोशित लोगों ने घटना के विरोध में स्कूल पर पथराव किया वहीं एक पुलिसकर्मी की पिटाई भी कर दी। लोगों का आक्रोश हिंसा में बदलता देख पुलिस ने भीड़ को तीतर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया।
दरअसल घटना के विरोध में लोग निजी स्कूल में आरोपियों का पुतला जलाने पहुंचे थे। इसी दौरान वहां हंगामा हो गया जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाले को पीट दिया।
दूसरी तरफ माहौल को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है और स्कूलों के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बता दे कि बीते दिन रतलाम के एक प्रतिष्ठित स्कूल की नाबालिग छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है। मामले से जुड़े चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गैंगरेप का मुख्य आरोपी पीड़ित लड़की की क्लास में पड़ने वाला छात्र है। वो खुद भी नाबालिग है।
खबर के अनुसार कि आरोपी छात्र ने पीड़िता के फोटो दिखाकर उसे ब्लैकमेल किया और पैसे ऐंठे। इसके बाद अपने नाबालिग दोस्त के साथ पीड़िता के घर जाकर उसका बलात्कार किया। इसके 10 दिन बाद पीड़िता को ब्लैकमेल करके होटल में बुलाया और फिर से रेप किया। मामले का खुलासा लड़की की तबियत बिगड़ने पर हुआ।