सीहोर। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार रात 10 बजे सोयाबीन के पौधे लेकर सीहोर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर अजय गुप्ता से अति वर्षा से खराब हुई सोयाबीन की फसल को लेकर बात की।
शिवराज ने प्रशासन से शीघ्र सर्वे कराकर किसानों को राहत प्रदान करने की मांग की। किसानों को फसल बीमा मिले ऐसी व्यवस्था करने के लिए कहा।
शिवराज ने कहा कि सोयाबीन की फसल में फूल फल नहीं है। ऐसे में दाना आने का सवाल ही नहीं उठता। इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। मैंने कलेक्टर को इससे अवगत करा दिया है। हम इस संबंध में मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे। जरूरत पड़ी तो फसल बीमा कंपनियों से भी बात की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इंदौर जाते समय सीहोर इछावर आष्टा के कई किसानों ने मुझे फसल दिखाई। उन्हें भारी नुकसान हुआ है। इसको लेकर हम मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे और जरूरत पड़ी तो आंदोलन करेंगे। इस मौके पर पूर्व PWD मंत्री रामपाल सिंह भी मौजूद थे।