इंदौर। इंदौर के क्रिसेंट वॉटर पार्क रिसोर्ट में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत के पीछे की वजह साफ़ नहीं हो सकी है। पुलिस फ़िलहाल इसे आत्महत्या मान रही है लेकिन वजह क्या है इस बात की जाँच की जा रही है। मृतक अभिषेक की दोनों बहने आज सुबह दिल्ली से इंदौर पंहुची । पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिवार के सुपुर्द कर दिए जाएँगे।
गौरतलब है कि आईटी कंपनी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक सक्सेना अपनी पत्नी प्रीति सक्सेना और दो जुड़वाँ बच्चों बेटी अनन्या और बेटे अद्वित उर्फ आदि के साथ छुट्टी मनाने का बोलकर रिसॉर्ट आए थे। यहाँ आने से पहले ही उन्होंने बुधवार को ऑनलाइन रूम 211 बुक कर लिया था। गुरुवार को जब परिवार के लोग कमरे से बाहर नहीं आए तो शाम के समय रिसोर्ट प्रबंधन ने देखा। काफी देर तक कोशिश करने के बाद भी जब अंदर से बंद कमरा नहीं खुला तो मास्टर चाबी का इस्तेमाल किया गया।
अंदर का नजारा देख रिसोर्ट प्रबंधन हैरान रह गया। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस को शवों के पास सोडियम नाइट्रेट और इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन (तौल कांटे) मिला है। कहा जा रहा हैं कि मरने से पहले अभिषेक ने इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन (तौल कांटे) का इस्तेमाल कर सोडियम नाइट्रेट का डोज तैयार किया होगा और फिर उसे पत्नी व 14 वर्षीय बच्चों को दे दिया होगा।