November 26, 2024

क्राइम ब्रांच ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन करने वाले युवक को अवैध हथियारों सहित किया गिरफ्तार।

एक्सपोज़ टुडे।
ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन करने वाले युवक को अवैध हथियारों सहित किया गिरफ्तार।सोशल मीडिया पर एक युवक का अवैध हथियारों के साथ पोस्ट वायरल हुआ था। एडिशनल एसपी शहर (पूर्व/अपराध) राजेश डण्डोतिया ने क्राईम ब्रांच की टीमें लगाकर वायारल पोस्ट में दिखाई दे रहे युवक की पहचान कर थाना थाटीपुर पुलिस की विभिन्न टीमें बनाकर वायरल पोस्ट में दिखाई दे रहे युवक को पकड़ने हेतु लगाया गया।

टीम को युवक थाना थाटीपुर क्षेत्रान्तर्गत मुरार शमशान घाट के पास अवैध हथियार लिये हुए घूम रहा है।एडिशनल एसपी शहर (पूर्व/अपराध) राजेश डण्डोतिया के निर्देशानुसार सीएसपी मुरार ऋषिकेश मीणा,भापुसे व डीएसपी अपराध रत्नेश तोमर एवं विजय भदौरिया थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक डॉ. संतोष यादव एवं थाना प्रभारी थाटीपुर निरी0 पंकज त्यागी के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच व थाना थाटीपुर पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान मुरार शमशान घाट के पास भेजा गया। पुलिस टीम को शमशान घाट के पास एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन घेेराबंदी कर खड़ी हुई पुलिस टीम के जवानों ने उसे मौके पर ही धरदबोचा। पूछताछ में उसने अपने आप को ग्राम सूखापठा थाना पिछोर जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया तथा सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ पोस्ट वायरल करना स्वीकार किया। पकड़े गये युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से दो 315 बोर के कट्टे मय 03 जिंदा राउण्ड तथा एक पिस्टल मय 04 जिंदा राउण्ड के मिले जिन्हे विधिवत् जप्त किया गया। अवैध हथियारों के संबंध में पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये युवक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा अवैध हथियार रखने के अपराध में उक्त युवक के विरूद्व थाना थाटीपुर में धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

Written by XT Correspondent