एक्सपोज़ टुडे,इंदौर।
आगामी नगर निगम निर्वाचन हेतु प्रकाशित मतदाता सूची में आपत्ति के अंतिम दिन सवा लाख फ़र्ज़ी मतदाओं की क़रीब 12 सौ पेज की शिकायत कांग्रेस के महासचिव दिलीप कौशल ने की । कौशल ने के अनुसार कलेक्टर जिला इंदौर के आदेश पर की गई जांच में प्रगट गैर निवासरत नागरिको तथा मृत नागरिको के समग्र-आईडी की संधारित सूची सहित 1200 प्रष्टो के प्रमाण पेश कर मतदाता सूचि में शामिल 1-25 हजार मतदाताओ के नाम हटाने की मांग की है
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को भी प्रस्तुत ई-मेल पर त्वरित संज्ञान लेते हुवे भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली ने श्री कौशल द्वारा प्रस्तुत शिकायत को अपने NGS पोरटल पर पंजीबद्ध करते हुवे व्यक्तिगत रूप से आपत्ति पर शीघ्रता से करवाई करने हेतु मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग तथा श्री इकबाल सिंह बैस मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन को भी निर्देशित किया है जिसकी सूचना भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली की और से श्री राजीव कुमार ने ई-मेल पर आज श्री कौशल को दी है
मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा भी श्री कौशल द्वारा प्रस्तुत आपत्ति को प्रथक से पोर्टल पर पंजीयन क्रमांक 1D68ABE2B306 पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है
मतदाता सूची में सम्मिलित उक्त फर्जी नामो के सम्बन्ध में श्री कौशल द्वारा निजी टूर पर 100 परिवारों का रेंडम सर्वे कर प्रमाण भी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए है ।