एक्सपोज़ टुडे,ग्वालियर।
ग्वालियर पुलिस ने 80 लाख के जेवर चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 70 लाख के जेवरात भी जब्त कर लिए हैं।
दरअसल थाटीपुर इलाका क्षेत्र के सत्यम अपार्टमेंट में रहने वाले ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजेश गर्ग ने अपनी बेटी राशि के साथ 23 अक्टूबर को थाने पहुंचकर यह शिकायत कराई थी कि उनकी बेटी के साथ पढ़ने वाले अवनीश दुबे ने रिवाल्वर दिखाकर 80 लाख रुपए के जेवर लूट लिए।
दोस्त को हुई ऑनलाइन ट्रेडिंग में घाटा
पुलिस ने जब इसकी तफ्तीश की तो खुलासा हुआ कि अवनीश दुबे ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग करता है। इसमें उसे 92 लाख रुपए का घाटा हो गया था। इस घाटे को पूरा करने के लिए उसने राशि से धीरे-धीरे कर के लगभग 80 लाख रुपए ले लिए और ब्याज सहित लौटाने का वादा किया।
बेटी के पास थी गहनों की चाबी
जेवरात की चाबी कारोबारी के बेटी राशि के पास थी जब उसकी मां ने पहनने के लिए जेवर मांगी तो वह डर गई और पिता को झूठी कहानी बता कर थाने में शिकायत दर्ज करा दी। आरोपी को पकड़ने का टास्क एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया को दिया गया उन्होंने सीएसपी और थाना प्रभारी के साथ मिलकर टीम बनाई और जेवरात की लूट का खुलासा कर दिया।