एक्सपोज़ टुडे।
भोपाल पुलिस ने एक ऐसे शातिर भू माफिया को गिरफ़्तार किया है जो बीएसएनएल का रिटायर कर्मचारी है। लेकिन अब कूट रचित दस्तावेज़ों के माध्यम से धोखाधड़ी कर लोगों के प्लाट हड़पने का काम करता है। इसने रोहित सोसायटी का एक क़ीमती प्लॉट हड़पने के उद्देश्य से मृत महिला के नाम का उपयोग करके उसका फ़र्ज़ी मुख़तरनामा तैयार किया। जो कभी सोसायटी की सदस्य ही नहीं रही उसके नाम की सदस्यता,प्लॉट आबँटन,मुखतारनामा आदि जैसे दस्तावेज तैयार किया।
थाना एमपी नगर के मुताबिक़ मूल स्नेहा जैन पति जय कुमार जैन की मृत्यु 2006 कटँगा जबलपुर में हो चुकी है। उसके नाम का उपयोग कूट रचित दस्तावेज तैयार करके एक अन्य महिला जिसका नाम स्नेहलता जैन पति प्रवीण कुमार जैन था उसको फ़र्ज़ी स्नेहा जैन बना दिया जो कभी भी संस्था की सदस्य ही नहीं रही है। उसका कूटरचित फ़र्ज़ी दस्तावेज से फ़र्ज़ी मुखत्यारनामा इन लोगों ने तैयार कर न्यायालय में उपयोग किया।
जिनेंद्र जैन ऊर्फ जेके जैन व उसके गिरोह के लोगों द्वारा छदम नामों से भूखंड हथियाने, फ़र्ज़ी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर ,धोखा धड़ी से फ़र्ज़ी दस्तावेज़ों का उपयोग न्यायालयों में किया है।यह कूटरचित दस्तावेज़ उसके गिरोह के छः सात लोगों की मिलीभगत से होता है।
कभी जे के तो कभी जय कुमार
जैसा काम वैसी वेशभूषा बनाने में माहिर है जैन,जैसे कई जगहों पर अपने सामाजिक नाम का उपयोग करके,कई जगह अपनी ऊम्र का हवाला देकर कई जगह अपना बेचारा वाला हुलिया बनाकर गुमराह करके धोखा देता है जैन। कभी जिनेंद्र जैन तो कभी जे॰के॰ जैन तो कभी जय कुमार जैन बन जाता है।
दर्ज है धोखाधड़ी के मामले
थाना एमपीनगर में दिनांक 21/10/22 को दर्ज अपराध क्रमांक 483/22, धारा 420, 467, 468, 471ipc में फरार आरोपी जिनेंद्र जैन ऊर्फ जेके जैन/श्री चंद्र जैन उम्र 77 साल निवासी A-60 पदमनाभ नगर एशबाग भोपाल को आज गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है। अपराध में शामिल आरोपी की पत्नि शोभा जैन फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पूर्व में भी एक धोखा धड़ी का अपराध ,अपराध क्रमांक -523/2016 थाना शाहपुरा भोपाल में धारा-420,467,468,471 and 120 का अपराध दर्ज है, जिसमें 108 दिनों तक जेल में रहा।