September 23, 2024

क्राईम ब्रांच ने घर में घुस कर डकैती डालने वाले बदमाशों को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार।

एक्सपोज़ टुडे। 
क्राईम ब्रांच  घर में घुस कर डकैती डालने वाले बदमाशों को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली की डकैती के आरोपियों को ग्वालियर के मेला ग्राउण्ड झूला सेक्टर के पास अवैध हथियार सहित देखा गया है।इस पर (शहर पुर्व/अपराध)  राजेश डण्डोतिया ने क्राईम ब्रांच एवं थाना गोला का मंदिर पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मेला ग्राउण्ड झूला सेक्टर पर भेजा। आरोपियों ने पुलिस टीम को देखकर मोटर सायकिल लेकर भागने का प्रयास किया,लेकिन  पुलिस टीम ने सभी बदमाशों को घेराबंदी करके पकड़ लिया गया। पकड़े गये बदमाशों से पूछताछ करने पर उन्होने खुद को ग्राम रौन जिला भिण्ड का निवासी होना बताया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये बदमाशों की तलाशी लेने पर उनके पास से एक 32 बोर की देशी पिस्टल मय 02 जिंदा राउण्ड, एक 315 बोर का देशी कट्टा मय 01 जिंदा राउण्ड, एक छुरी व यामाहा एफजेड मोटर सायकिल बरामद किये गये जिन्हे विधिवत् जप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये बदमाशों के विरूद्ध थाना गोला का मंदिर में अपराध क्रमांक 440/22 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
पूछताछ में पकड़े गये बदमाशों ने थाना रौन क्षेत्र में एक घर में डकैती के मामले में फ़रार चल रहे थे। आरोपियों ने कट्टा अड़ाकर ग्राम रौन निवासी एक व्यक्ति के घर पर डकैती डाली थी जहां से हमने सोने व चांदी के जेवरात, एक मोबाइल व नगद रूपये लूट लिये थे। घटना के बाद पकड़े जाने के डर से ग्वालियर आकर छिपे हुए थे। पुलिस टीम द्वारा थाना रौन पुलिस को बदमाशों के संबंध में जानकारी देने पर  पता लगा की पकड़े गये बदमाशों द्वारा थाना रौन क्षेत्र में डकैती डालकर लगभग 03 लाख रूपये का माल  लूट लिया था। जिस पर थाना रौन में अपराध क्रमांक 132/22 धारा 392 भादवि, एवं 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। सूचना पर से थाना रौन पुलिस ने  ग्वालियर आकर ग्वालियर पुलिस की टीम के साथ पकड़े गये बदमाशों के घर  विवेक नगर में पहुंचकर तलाशी ली तो वहां से 23 सोने की अंगूठी कीमती लगभग 03 लाख रूपये की बरामद की गई।
Written by XT Correspondent