April 4, 2025

तीरंदाज़ी के राष्ट्रीय कोच ने स्टेडियम में कर दी पत्नी की जमकर पिटाई।

एक्सपोज़ टुडे,जबलपुर।
तीरंदाजी के राष्ट्रीय कोच रिछपाल सिंह सलारिया ने मंगलवार को रानीताल स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में अपनी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की और पत्नी को छात्राओं से भी पिटवा दिया।. इस दौरान मौके पर मौजूद मीडिया से भी कोच और उनके छात्राओं ने अभद्रता करने की कोशिश की, स्पोर्ट्स क्लब में काफी देर तक हुए हाईप्रोफाइल हंगामे के बाद मौके पर पहुंची लार्डगंज थाना पुलिस ने महिला को शिकायत दर्ज करवाने के लिए उसे अपने साथ ले आई.

पत्नी ने कोच पति पर लगाए संगीन आरोप
कोच पत्नी आज शाम जम्मू से अचानक जबलपुर आई और सीधे वह रानीताल स्पोर्ट्स क्लब में जाकर अपने पति से मिलने पहुंच गई. महिला के पति ने उससे बात करने की वजह मारपीट करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं मौके पर मौजूद इस खबर को कवर कर ही मीडिया से भी कोच और उसकी छात्राओं ने अभद्रता की. कोच की पत्नी का आरोप है कि उसके पति का आर्चरी की छात्रा के साथ प्रेम संबंध है. इतना ही नहीं महिला ने यह भी कहा कि उसने दिल्ली में दोनों को रंगे हाथों पकड़ा था.

दिव्यांग बेटे की देखरेख नहीं करता

तीरंदाजी कोच रिछपाल की पत्नी ने बताया कि उसका एक दिव्यांग बेटा है, जो कि हमेशा बीमार रहता है. लेकिन उनके पति ना ही कभी अपने बेटे पर ध्यान देते हैं और ना ही परिवार के अन्य सदस्यों पर, महिला का यह भी आरोप था कि उसका पति जबरन उसे तलाक देना चाहता है, जबकि जम्मू कोर्ट में केस चल रहा है.

हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस
रानीताल स्पोर्ट्स क्लब में हुए इस हाईप्रोफाइल हंगामे में जमकर विवाद हुआ. इधर विवाद की सूचना मिलते ही लार्डगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की शिकायत दर्ज कराने को लेकर थाने ले गई. इस पूरी घटना को अंजाम देने के बाद कोच मौके से फरार हो गए और पुलिस ने जब उन्हें फोन लगाया तो उनका मोबाइल बंद आने लगा. फिलहाल लार्डगंज थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.

Written by XT Correspondent