November 25, 2024

पुलिस ने कर दिया फर्जी लूट खुलासा, बदला लेने के लिये ही बनाई थी लूट की कहानी।

एक्सपोज़ टुडे।
बेहट जिला ग्वालियर निवासी फरियादी डायल-100 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई गयी कि वह अपनी सरसों का सौदा करने मुरार आया था। सौदा पक्का होने के उपरांत मिले *01 लाख 95 हजार रूपये* लेकर वह अपने घर बेहट वापस जा रहा था, तभी बारादरी चौराहे पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके साथ मारपीट कर उसकी सारी रकम लूट ली गई है। फरियादी कि रिपोर्ट पर से डायल-100 में पदस्थ कर्मचारियों द्वारा उक्त लूट की घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। एसएसपी अमित सांघी, ने तत्काल एडिशनल एसपी शहर-पूर्व/अपराध राजेश डण्डोतिया को थाना बल की टीम को लूट की बारदात का खुलासा कर आरोपियों कीगिरफ़्तारी के लिए निर्देश दिया।

एडिशनल एसपी ने तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक मुरार ऋषिकेश मीणा को निर्देश देकर थाना प्रभारी मुरार निरी0 शैलेन्द्र भागर्व द्वारा फरियादी की शिकायत पर से मय पुलिस बल के फरियादी द्वारा बताये गये लूट की बारदात के घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों की फुटेज को चैक किया गया। दौराने जांच पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि फरियादी द्वारा बताई गई लूट की घटना दिनांक 20.05.2022 के सांय 04ः15 बजे की है तथा फुटेज में आये तथ्यों के आधार पर फरियादी से पुनः पूछताछ करने पर उसने बताया कि बारादरी चौराहे पर सवारी बैठाने के ऊपर रामअवतार गुर्जर से झगड़ा हो गया था। जिस पर से मैने अपने एक साथी के साथ मिलकर उक्त व्यक्ति को फंसाने के उद्देश्य से मेरे साथ लूट किये जाने की झूठी शिकायत डायल-100 में की गई थी। फरियादी की निशादेही पर पुलिस टीम द्वारा उसके साथी के घर से लूटी गई रकम 01 लाख 95 हजार रूपये को बरामद कर लिया गया। इस प्रकार थाना मुरार पुलिस की तत्परता से लूट की झूठी बारदात का खुलासा किया गया।

Written by XT Correspondent