November 30, 2024

हवाई पट्टी पर लूट पट्टी करने वाली आईएएस,आईपीएस गैंग एक्सपोज़

एक्सपोज़ टुडे,उज्जैन ।हवाई पट्टी में  लूट पट्टी की एफ़आइआर उजागर होते ही मची आईएएस लॉबी में खलबली । आईएएस ओर आईपीएस लॉबी ने मिलकर।हवाई  पट्टी के लुटेरे  यह किसी  फ़िल्म का नाम नहीं बल्कि आईएएस अफ़सरों और  पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों का भ्रष्टाचार एक्सपोज़ हुआ है। किस तरह   आईएएस अफ़सरों और पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों की मिली भगत से उज्जैन की दताना मताना हवाई पट्टी में निजी एविएशन कंपनी यश एयरवेज़ को फ़ायदा पहुँचाने के लिए बड़े घोटाले को अंजाम दिया गया। सारे नियमों को बला ए ताक रख दिया गया। 

मामला इस प्रकार है 2013 में यश एयरवेज़ की लीज़ निरस्त होने के बावजूद हवाई पट्टी का संचालन इस कंपनी के द्वारा किया जाता रहा। यह कंपनी लोकायुक्त के पूर्व डीजी रहे अरूण गुरटू की थी । लीज़ शरतों का उल्लंघन कर 9 साल तक लाखों रूपए लीज़ रेंट भी नहीं चुकाया । कंपनी ने  पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों से साँठ गाँठ कर क़रीब 2 करोड़ 66 लाख के काम रखरखाव के नाम पर करा लिए ।हवाई पट्टी में  लूट पट्टी की एफ़आइआर उजागर होते ही मची आईएएस लॉबी में खलबली । आईएएस ओर आईपीएस लॉबी ने मिलकर किया करोड़ों का खेल ।

10 साल से जमा नहीं कराया 50 लाख पार्किंग शुल्क 
दताना मताना हवाई पट्टी में यश एयरवेज़ कंपनी ने 50 लाख रूपए पार्किंग शुल्क भी जमा नहीं कराया गया ।इसे वसूली करने की ज़िम्मेदारी ज़िला कलेक्टर की थी लेकिन वसूली के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए ।50 लाख रूपए लीज़ वसूली के लिए कलेक्टर ने क्यों नहीं की कारवाई ? उज्जैन में 2013 से 2019 तक पदस्थ रहे कलेक्टरों क्यों नहीं की वसूली ?

 

प्रदेश सरकार का विमानन विभाग भी घेरे में

प्रदेश सरकार का विमानन विभाग भी शंका के घेरे में आ रहा है कई बड़े सवाल है 2013 से 2019 तक सोता रहा प्रदेश का विमानन विभाग ? 14 एयरक्राफ़्ट से नहीं लिया 10 साल से 50 लाख रूपए पार्किंग शुल्क किसकी मेहरबानी रही ?

हवाई पट्टी पर कर दी भ्रष्टाचार की लैंडिंग 

इस घोटाले में पूर्व डीजी अरूण गुरटू समेत उज्जैन कलेक्टर रहे  क़रीब एक दर्जन आईएएस अफ़सरों समेत 16 लोगों  ख़िलाफ़ लोकायुक्त में अपराध क्रमांक 282/2019 धारा 7 भ्रष्टाचार अधिनियम और धारा 120 के तहत नाम जद एफआईआर दर्ज है।

नामज़द आरोपी आईएएस हैं

शिव शेखर शुक्ला,डॉ एम गीता,बीएम शर्मा, कवींद्र कियावत,सेवानिवृत्त शिव रमन,पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर एसएस सलूजा, ए के टूटेजा,जी पी पटेल, यश एयरवेज़ के भरत टोगिंया, यशराज टोगिंया, दिलीप रावल, वीजेंद्र जैन,दुष्यंत लाल कपूर, शिरीष दलाल, अरूण गुरटू रिटायर्ड आईपीएस ।

 

 

 

 

 

Written by XT Correspondent