एक्सपोज़ टुडे,इंदौर।
इंदौर के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में हुई नौटंकी की शिकायत चुनाव आयोग को हुई है । शिकायत पत्र में पत्र में लिखा है सांवेर विधानसभा के गॉंव अजनोद एंव अन्य ग्रामीण इलाक़ों में आदर्श आचार संहिता एंव कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन करके भाजपा प्रत्याशी द्वारा आठ व्यक्तियों की नौटंकी समूह द्वारा बिना वैधानिक एंव सक्षम अनुमति के बिना चुनाव प्रचार किया जा रहा हैं तथा बिना मास्क लगाये ग्रामीण इलाक़ों में चौराहों पर भीड़ एकत्रित करके कोविड -19 के नियमों का खुला उल्लंघन किया जा रहा हैं।शासकीय स्थानों पर सड़क रोककर चुनाव प्रचार करना आदर्श आचार संहिता एंव कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन हैं।कृपया प्रकरण दर्ज करके अनुग्रहित करे।शिकायत के बाद चुनाव आयोग इस पर संज्ञान ले सकता है।