एक्सपोज़ टुडे,भोपाल।
यूपी के ललितपुर से ढाई साल की मालूम बच्ची अगवा होने की सूचना मिलने पर आरपीएफ ने किटनेपर को पकड़ने के लिए ट्रेन को ललित पुर से लेकर भोपाल तक नॉन स्टॉप 243 किलोमीटर दौड़ाया । इस घटना के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर रेल कर्मीयों को बधाई दी। दरअसल एक महिला ने शिकायत की एक व्यक्ति उसकी ढाई साल की मालूम बच्ची को उठा ले गया है। सीसीटीवी फ़ुटेज देखने पर एक आदमी बच्ची को उठा कर ले जा रहा है क़रीब 243 किलो मीटर दूर भोपाल में आरपीएफ ने ट्रेन रोकी। ट्रेन रोकने पर जब खुलासा हुआ तो लोगों के होश उड गए क्योंकि ज़िले किडनेपर समझा जा रहा था वह बच्ची का पिता निकला । पति पत्नी का झगड़ा हो पर वह बच्ची को लेकर निकल आया था । इस बात की शिकायत जीआरपी को हुई। बच्ची को सकुशल उसकी माँ के पास पहुंचा दिया है ।