November 25, 2024

स्मगलिंग कर ले ज़ाया रहा सवा तीन करोड़ का सोना पकड़ा।

एक्सपोज़ टुडे, इंदौर।
इंदौर में तस्कर कर लाया जा रहा कीं सवा तीन करोड़ का सोना डीआरआई इंदौर ने पकड़ा है । इस मामले मेंतीन व्यक्तियों को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी तीनों आरोपियों को इंदौर के विशेष अपराध न्यायालय द्वारा माननीय द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार डीआरआई इंदौर को  खुफिया सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति भारी मात्रा में तस्करी का सोना लेकर  हुंडई क्रेटा में इंदौर आ रहे है . उक्त जानकारी के आधार पर डीआरआई इंदौर जोनल यूनिट के संदिग्ध वाहन पर निगरानी रखी गई थी और धार-इंदौर राजमार्ग पर इंदौर के बाहरी इलाके में सफेद हुंडई क्रेटा को रोक  कर उसकी सीट के नीचे बनाये गये विशेषगुप्त खानों में  से प्रत्येक 100 ग्राम की 69 सोने की बिस्किट को पूरी तरह से खोजा और तलाशा गया।परिवहन के लिए माल और वाहन का उपयोग सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया है और तीनों व्यक्तियों को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।सभी आरोपियों को इंदौर की विशेष अदालत द्वारा माननीय न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आगे की जांच जारी है।

Written by XT Correspondent