April 23, 2025

डीआईजी ने किया दो टीआई को लाइन अटैच।

एक्सपोज़ टुडे इन्दौर।
इंदौर के दो टीआई हुए लाइन अटैच। डीआईजी मनीष कपूरिया द्वारा आदेश जारी कर टीआई – मल्हरगंज थाना प्रीतम सिंह ठाकुर और हातोद थाना प्रभारी अनिल सिंह यादव को लाइन अटैच किया गया। इसके पीछे विभागीय जांच को आधार बताया गया है। शहर के कई टीआई इधर होने की जहां चर्चा है वहीं कई टीआई थाना हासिल करने के लिए जोड़ तोड़ में लगे हैं।

Written by XT Correspondent